श्योपुर के कूनो अभयारण्य में नामीबिया से आए सभी चीतों को स्वछंद छोड़ा गया, कैमरे की निगाह में रहेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
श्योपुर के कूनो अभयारण्य में नामीबिया से आए सभी चीतों को स्वछंद छोड़ा गया, कैमरे की निगाह में रहेंगे

देव श्रीमाली, GWALIOR.  मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए गए चीतों का क्वारंटाइन समय अब खत्म चुका है। धीरे-धीरे सभी चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां वे शिकार कर रहे हैं। दो मादा चीतों को रविवार (27 नवंबर) को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था। इसके बाद शेष तीन चीतों को भी बड़े बाड़े में 28 नवंबर को शिफ्ट किया गया है। 



इन चीतों को कूनो में छोड़ने आए थे मोदी



उल्लेखनीय है कि, भारत से विलुप्त हो चुकी प्रजाति चीतों को फिर से भारत में बसाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीविया से लाए गए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इन चीतों के रहने के लिए अलग से 5 वर्ग किलोमीटर बाड़ा भी बनाया गया है, जिसमे क्वरंटीन का समय खत्म होने के बाद सभी चीतों को धीरे-धीरे से सभी बड़े बाड़े में रिलीज किया गया।



ये खबर भी पढ़ें...






तेंदुए के बाहर निकलने के बाद किया गया फैसला



कूनो में जिस बाड़े में इन चीतों को स्वछंद विचरण के लिए छोड़ना था, उसमें एक तेंदुआ घुस गया था। यह तेंदुआ काफी खतरनाक है और चीतों की जान को नुकसान पहुंचा सकता था इसलिए इसे बाहर निकालने के व्यापक प्रयास किए गए। हालांकि 27 नवंबर को सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि यह तेंदुआ अब उस बाड़े से बाहर निकल गया है। उच्च लेबल टास्क फोर्स ने ऑनलाइन बैठक करके सभी चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का फैसला लिया।



चीतों की हर एक्टविटी पर निगाह



भले ही नामीबियाई चीतों को अब स्वतंत्र छोड़ दिया गया हो लेकिन कैमरे के जरिए उनके व्यवहार,शिकार से लेकर हर गतिविधि पर चौबीसों घंटे निगाह रखी जाएगी। इसके लिए यहां खुफिया कैमरों का बड़ा सर्किट लगाया गया है।

 




 


कैमरे की निगाह में रहेंगे चीता नामीबिया से आए सभी चीतों को स्वछंद छोड़ा गया MP News कूनो में सभी 8 चीतों को मिला आशियाना ग्वालियर न्यूज अफ्रीका चीता इन एमपी cheetahs remain under camera watch Namibia cheetahs released freely cheetahs found shelter in Kuno africa cheetah in mp